इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार माह मार्च में दिनांक 08.03.2025 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय, परिसर, पारिवारिक न्यायालय, कलेक्ट्रेट, जनपद की समस्त तहसीलों, उपभोक्ता फोरम एवं जनपद अम्बेडकरनगर के अन्य विभागों में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु आज दिनांक 13.02.2025 को मीटिंग हाल, जनपद न्यायालय परिसर, अम्बेडकरनगर श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के सन्मानित न्यायिक अधिकारीगण के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में जनपद न्यायालय में लम्बित वादों नियत करने एवं अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किये जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में डा० श्रीमती जया पाठक, अपर जिला जज प्रथम, श्री राम बिलास सिंह, विशेष न्यायाधीश, एस०सी०/एस०टी० अधिनियम, श्री मोहन कुमार, विशेष न्यायाधीश, पाक्सो अधिनियम/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, श्री सुशील कुमार-चतुर्थ, अपर जिला जज, त्वरित प्रथम, श्री परविन्द कुमार, अपर जिला जज, त्वरित द्वितीय, श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर, श्रीमती सुधा यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती ज्योत्सना मणि यदुवंशी, अपर सिविल जज, सी०डि०/ए०सी० जे०एम, सुश्री गार्गी, सिविल जज, सी०डि० त्वरित, श्रीमती मेघा चौधरी, सिविल जज, जू०डि०, श्री अभिषेक सिंह, सिविल जज जू०डि०/ जे०एम०, टाण्डा, श्री राजन राठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री जान्हवी वर्मा, सिविल जज, जू०डि०, त्वरित एवं सुश्री आश्री शाह, सिविल जज, जू०डि०, त्वरित प्रथम उपस्थित रहे।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा उपरोक्त बैठक में उपस्थित सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय अदालत में अधिक से अधिक संख्या में न्यायालय लम्बित वादों को नियत कर निस्तारित करवाने का प्रयास करें एवं वादकारियों को न्यूनतम 02 बार नोटिस प्रेषित कर तामीला सुनिश्चित करवायें जिससे वादकारी की उपस्थित सुनिश्चित हों एवं वे राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों को निस्तारित करवायें तथा उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके एवं वादकारियों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। सभी न्यायिक अधिकारीगण द्वारा निर्देशानुसार कार्य करने एवं विशेष लोक अदालत की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई