इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अम्बेडकर नगर । निषाद पार्टी कार्यकर्ता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़। निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत।
आपको बता दें कि निषाद पार्टी के जिला उपाध्यक्ष साका राज साहनी के द्वारा चांदी का मुकुट मुख्य अतिथि को पहना कर किया स्वागत।
तहसील आलापुर क्षेत्र में मांर्डन पब्लिक स्कूल के पीछे न्योरी में कैबिनेट
मंत्री मत्स्य उत्तर प्रदेश सरकार डॉ०
संजय निषाद ने कार्यकताओं के सम्मेलन बताया कि देश व प्रदेश में अपने
हिस्से की बात करने वाली सरकार को ही बनाया गया है। प्रधानमंत्री एवं
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निषाद समाज
का उत्थान हो रहा है। निषाद समाज
को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा
गया है। इस वर्ष के बजट में 60
हजार करोड़ निषाद समाज के उत्थान
के लिए दिया गया है। पूर्ववर्ती सरकारों
ने निषाद समाज का शोषण किया है
कभी बजट में हिस्सेदारी नहीं दी और
भ्रमित कर वोट लेकर राज करते रहे
और बदले में हमारा शोषण करते रहे।
इससे हमको सीख लेनी चाहिए कि
हमारे मत का कितना बड़ा योगदान
है हमारे स्वयं के विकास में निषाद
राज के किले में 26 मार्च को महाराज
गुहराज की जयंती भव्यता के साथ
मनायी जाएगी और मूर्ति का अनावरण
किया जाएगा। किले को पर्यटन स्थल
के रूप में भी विकसित किया जा रहा
है । 26 मार्च को आप सभी लोग
आमंत्रित है और बढ़ चढ़ कर हिस्सा
ले जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री
जी को बुलाया गया है। उन्होंने कहा
कि हमारे पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई
में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और देश
को स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका
रही। जब देश के बजट में निषाद राज
की हिस्सेदारी हुई है तब देश की सोने
की चिड़िया कहा जाता था। अयोध्या
से भगवान श्री राम चलकर निषाद राज
को गले लगाया है तब सबसे पहले
श्रीराम को भगवान के रूप में देखा।
केन्द्र और राज्य सरकार ने निषाद
समाज के कल्याण के लिए मछुवारा
दुर्घटना बीमा।मछुवारा कल्याण
प्रकोष्ठ, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री मत्स्य
सम्पदा योजना लागू किया है। जिससे
निषाद समाज का उत्थान में चार चांद
लग रहे है। उन्होंने कार्यकर्ताओ
से कहा कि जमीनी स्तर पर अपना
संगठन मजबूत करें।जिससे आने
वाले समय मे निषाद समाज को
भ्रमित न करने पाए। संगठन को
मजबूत करेंगे तभी पार्टी को सरकार
में भागीदारी मिलेगी और समाज का
विकास होगा। और वही सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी में काम करने लिए दिशा निर्देश दिया और वही उपस्थित सभी लोगों का स्वागत कर और धन्यवाद दीया।
इस मौके पर पुलिस प्रशासन आलाअधिकारी व निषाद पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।