इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर 01 मार्च 2025। (आशा भारती नेटवर्क) शासन के निर्देशानुसार जनसामान्य की समस्याओं का सुगमता पूर्वक त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए जाने के दृष्टिगत प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के क्रम में मार्च माह के प्रथम शनिवार को तहसील आलापुर के सभागार में जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से लेखपालों को निर्देश दिया कि वह अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें और भूमि विवादों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में भूमि पैमाइश, पारिवारिक संपत्ति विवाद और अवैध कब्जे से संबंधित शिकायत अधिक आती हैं इनके निस्तारण की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए जिससे शिकायतों में कमी आए। उन्होंने भूमि विवाद से संबंधित विवादों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम आवश्यकता अनुसार मौके पर जाकर विवाद का गुणवत्ता परक निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने खलिहान, चकमार्ग, तालाब एवं अन्य सार्वजनिक भूमियों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक संपत्तियों पर अतिक्रमण करने वालों पर त्वरित एवं कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस एवं जनता दर्शन के साथ-साथ आइजीआरएस पोर्टल एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले समस्त शिकायतों के निस्तारण की समयबद्धता सुनिश्चित करते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कार्मिक पूर्ण कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बेहतर से बेहतर कार्य करें। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुगमता के साथ एक-एक जरूरतमंद/पात्र व्यक्ति तक सुनिश्चित करें। सभी कार्यों को नियमानुसार सम्पादित करें और इसमें बाधा डालने वालों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भी अवश्य दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को लेखपालों की उपस्थित ग्रामों में अनिवार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 140 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 15 प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से निस्तारित करने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की समस्त समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए तथा यथासंभव मौके पर जाकर उभय पक्षों की उपस्थिति में समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए तथा निस्तारण की स्थित से शिकायतकर्ता को भली भांति अवगत कराया जाए तथा निस्तारण की स्पष्ट आख्या आइजीआरएस पोर्टल पर फीड किया जाए। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, डीएफओ डॉ उमेश तिवारी,उप जिलाधिकारी आलापुर तथा जनपद स्तरीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा के समक्ष कुल 42 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।जिसमे से 04 शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारित कर दिया गया तथा शेष 38 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
तहसील अकबरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता तथा उप जिलाधिकारी अकबरपुर के समक्ष 33 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।जिसमें से 7 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारित करा दिया गया। शेष 26 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
तहसील भीटी में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी भीटी के समक्ष कुल 21 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई। जिसमें से 2 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण कर दिया गया।शेष 19 शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्राप्त करा दिया गया।
तहसील जलालपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी जलालपुर के समक्ष कुल 88 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई। जिसमें से 08 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष 80 शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्राप्त करा दिया गया।