इस न्यूज को सुनें
|
रमजान एक ऐसा महीना है जिसमें बन्दा एक माह इबादत करता है और खुदा की इबादत के साथ साथ अपने कि ये हुए गुवाहो की अगर खुदा से माफी माँग ता है तो खुदा उसको माफ कर देता है।रमजान ही वह पवित्र महीना है जिसमें इंसान का ख्याल व जेहेन दिमाग पाक रहता है जब वह खुदा की इबादत में लग जाता है तो उसके दिल में बुरे खयालात नहीं आते और वह गुवाहो से बच जाता है।
मौलाना मुशीर अब्बास खान