इस न्यूज को सुनें
|
बसखारी अंबेडकर नगर 3 मार्च 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्ता एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के कूड़े के डंपिंग ग्राउंड हेतु तहसील जलालपुर के ग्राम पंचायत बनगवा फत्तेपुर में क्रय की गई भूमि का भौतिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से निकलने वाले कूड़े के डंपिंग/ निस्तारण हेतु वर्ष 2018 में क्रय की गई भूमि का प्रयोजन/उपयोग अब तक नहीं हो पाने से उक्त नगर पंचायत से निकलने वाले कूड़े के डंपिंग/निस्तारण आ रही समस्याओं के दृष्टिगत संबंधित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर भूमि उपयोग ना हो पाने के कारणों पर उप जिलाधिकारी जलालपुर, तहसीलदार टांडा, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा, संबंधित ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित अधिकारियों एवं ग्राम वासियों से चर्चा कर परीक्षण किया गया। परीक्षण में पाया गया कि उक्त भूमि नगर पंचायत से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर है एवं उसके पहुंच मार्ग के किनारे घनी आबादी और कई विद्यालय भी संचालित हैं इस पर जिलाधिकारी ने डंपिंग ग्राउंड भूमि की कार्यदारी एवं निर्माण कार्य की जांच कराकर, अनियमितता पाए जाने पर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही साथ नगर पंचायत किछौछा से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण/ डंपिंग ग्राउंड के वैकल्पिक व्यवस्था हेतु उचित स्थान पर ग्राम समाज अथवा निजी भूमि का चयन कर नियमानुसार वहां पर कूड़े का निस्तारण सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर संबंधित लेखपाल भी मौजूद रहे।