इस न्यूज को सुनें
|
अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में पनप रहे नशीले पदार्थ स्मैक के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा पहल शुरू की गई है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह कोतवाली पुलिस द्वारा एक आरोपी युवक को गिरफ्तार करके 18 ग्राम स्मैक बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मंगलवार सुबह करीब 9 बजे स्मैक बेचने के आरोप में शिव तिवारी का पुरवा तोरो माफी दराबगंज निवासी.यश तिवारी उर्फ राबिन को 18 ग्राम स्मैक के साथ कोतवाली क्षेत्र के बरहिला रामउजागिर बगिया के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज करके चालान किया गया है।
बताया गया की बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र और इससे सटे हुए कई गांव में पिछले कई वर्षों से स्मैक का धंधा फल फूल रहा है। युवा किशोर और छात्र नशीले पदार्थ की चपेट में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। पिछले वर्ष कोतवाली पुलिस द्वारा नशीलेपदार्थ की बिक्री करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार करके अंकुश लगाया था। लेकिन कुछ माह से फिर तेजी आई है।