इस न्यूज को सुनें
|
👉मारपीट केस में धारा बढ़ाने के लिए मांगे थे 5 हजार, एसपी ने की कार्रवाई
गिरजा शंकर गुप्ता अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद में एक दरोगा द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई हुई है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने अलीगंज थाना में तैनात दरोगा अरुण कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।
घटना पिछले साल अक्टूबर की है। सदरपुर मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने एक मारपीट के मुकदमे में धारा बढ़ाने के नाम पर 5 हजार रुपये की मांग की। सदरपुर निवासी किरन यादव ने दरोगा को साढ़े चार हजार रुपये दे दिए।
रिश्वत लेते समय की यह घटना वीडियो में कैद हो गई। मुकदमे में न तो धारा बढ़ाई गई और न ही आरोपितों के नाम जोड़े गए। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो सामने आने पर एसपी ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार को सौंपी थी।
जांच में दरोगा प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। रुपयों के लेन-देन की पुष्टि होने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया।