इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा दिये गये आदेश एवं आगामी त्यौहार के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 श्रवण कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल द्वारा विशेष अभियान चलाकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर संचालित प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए अपमिश्रण के संदेह पर टाण्डा, जलालपुर, मामपुर नरियांव, भीटी, अकबरपुर, जहांगीरगंज, अन्नावां बाजार, सैदापुर एवं कटेहरी से खुले पनीर के 14, पैक्ड पनीर अमूल ब्राण्ड का 01 एवं पैक्ड पनीर पराग ब्राण्ड का 01 नमूना, मायोनीज के 03 नमूने एवं पीनट बटर के 04 नमूने, कुल 23 नमूनें संग्रहित करते हुए विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया।
उपरोक्त नमूनों की जाॅच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही प्रचालित की जायेगी।
जांच टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र वर्मा के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार पाण्डेय, दिनेश कुमार राय, ओम प्रकाश, पुरन्दर यादव, आदर्श प्रताप, श्रीमती मनीषा सिंह तथा चन्द्र प्रकाश यादव सम्मिलित रहेें।
श्रवण कुमार त्रिपाठी
सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
अम्बेडकरनगर।