इस न्यूज को सुनें
|
*आसन,ध्यान,प्राणायाम से मरीजों को मिल रहा हैं लाभ*
आलापुर, अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ज्ञानेश्वरधाम में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। माइग्रेन, मोटापा, कमरदर्द, शुगर, एलर्जी गठिया, जैसी गंभीर बीमारियों से परेशान मरीजों को यही योग चिकित्सा के जरिए राहत मिल रही है। दावा किया जा रहा है कि अब तक लगभग 300 मरीज इस ओपीडी से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके है।
योगाचार्य विकास ने बताया कि हर महीने OP.D से योग के जरिए मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा रहा हैं। योगाचार्य ने कहा कि क्षेत्र में स्थित विद्यालयो व महाविद्यालयों में कैंप के माध्यम से बच्चों को योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है योगासन,प्राणायाम,व्यायाम से होने वाले लाभों को बताया गया।