इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 06 मार्च 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने विकासखंड अकबरपुर में आयोजित *”लोक–उपासना जन जागरूकता कार्यक्रम विकास खंड–अकबरपुर”* का दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह की अध्यक्षता में विकासखंड अकबरपुर में आयोजित लोक उपासना जन जागरूकता कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना की संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा आम जनमानस को दी गई जानकारी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा आम आदमी (कॉमन मैन) को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से विभिन्न जनकल्याणकारी एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का संपूर्ण प्रदेश में संचालन किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है और उत्तर प्रदेश, देश में सबसे तीव्र गति से सभी सेक्टरों में आगे बढ़ रहा है इसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रशासन गांव जाकर योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है, उन्हें योजनाओं का लाभ सुगमता से लेने हेतु आज एक-एक योजना की समस्त प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है और एक-एक जरूरतमंद तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है।
इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक सप्ताह एक विकास खंड में लोक उपासना जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जहां पर कार्यक्रम में एक मंच पर समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को लाकर एकत्रित जनमानस को अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में कड़ी में आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकासखंड अकबरपुर में लोक उपासना जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और जन सामान्य को विभागवार एक–एक करके सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने अपनी अपनी सक्सेस स्टोरी (“मेरी जुवानी मेरी कहानी”) बताई और लोगों को कड़ी निष्ठा एवं आत्मबल के साथ अपना रोजगार स्थापित कर आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि निश्चित रूप से आज जितनी तेजी से प्रदेश आगे बढ़ रहा है उसी से कदमताल मिलकर जनपद अंबेडकर नगर भी आगे बढ़ रहा है। शासन के निर्देशानुसार विकास एवं विरासत की थीम पर आम आदमी (कॉमन मैन) को केंद्र बिंदु मानकर कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। निश्चित रूप से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जनपद के प्रत्येक पात्र जरूरतमंद को आच्छादित करते हुए जनपद को श्रेष्ठ जनपद की श्रेणी में खड़ा करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।