इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगामी 16 से 18 मार्च तक होगी प्रतियोगिता
डेढ़ माह के अंदर तीसरी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से खेल जगत में खुशी की लहर
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी यह है कि राज्यस्तरीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी अंबेडकरनगर को मिली हैए जिसमें 9 मंडलों और मेजबान जनपद के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगेए प्रतियोगिता आगामी 16 से 18 मार्च तक आयोजित की जाएगी गुरुवार को जिला खेल कार्यालय में बैठक कर रणनीति बनाई गई बैठक में जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्यएजिला सचिव और हैंडबॉल संघ के जिला सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह व कार्यालय सहायक और सभी कोच मौजूद रहे।
जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या 5227/रा.आमं.प्रति./2024-25 दिनांक 27 फरवरी 2025 द्वारा जिला ओलम्पिक/ हैण्डबाल संघ के सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह के अनुरोध पर एकलब्य स्पोर्ट्स स्टेडियमए अम्बेडकरनगर में ओपेन स्टेट आमंत्रण हैण्डबाल ;महिलाद्ध प्रतियोगिता आयोजित कराने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस प्रतियोगिता में वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, बस्ती, देवीपाटन, प्रयागराज, मिर्जापुर, सहारनपुर मंडल और मेजबान अंबेडकरनगर की टीम प्रतिभाग करेंगी।
’डीएम से प्रभावित है खिलाड़ी’
जिला ओलंपिक और हैंडबॉल संघ के सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि डेढ़ माह के अंदर तीन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं कराना जनपद के लिए सौभाग्य का विषय हैए इससे पहले राज्य स्तरीय कुश्ती और राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न कराई जा चुकी हैएयह सब जिलाधिकारी अविनाश सिंह सहयोग से बेहतर तरीके से संपन्न हुआए और अब यह तीसरी प्रतियोगिता भी 16 मार्च से कराई जाएगी सबसे खास बात यह है कि आईस हाकी के बाद वर्ल्ड का सबसे तेज फील्ड गेम हैंडबॉल के खिलाड़ी जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा खेल हित में किए जा रहे कार्य से काफी उत्साहित हैं और यहां सदैव खेलने के लिए तैयार हैंएक्योंकि जिलाधिकारी कई कदम आगे बढ़कर खिलाड़ियों की मदद करते हैं।