इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अकबरपुर थाना क्षेत्र में स्थित MKD अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। मृतका की पहचान बस्ती जिले के सहारनपुर की रहने वाली 30 वर्षीय बबिता के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी के अनुसार, प्रसव पीड़ा के बाद बबिता को परिजन पहले स्थानीय अस्पताल ले गए। वहां उसकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे महामाया मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मरीज की प्लेटलेट्स कम होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया।
इसी दौरान एक एम्बुलेंस चालक उन्हें MKD अस्पताल ले आया। यहां पर डॉक्टर ने मरीज को भर्ती कर ऑपरेशन से डिलीवरी करवाई। लेकिन कुछ ही देर बाद महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई।
मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस डॉक्टर को अकबरपुर कोतवाली ले गई। अकबरपुर के प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।