इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर गुप्ता / वाराणसी। (आशा भारती नेटवर्क) आध्यात्मिक नगरी काशी के मणिकर्णिका घाट पर 11 मार्च को मसान होली खेली जाएगी।इस बार मसान होली में महिलाओं के शामिल होने पर रोक लगा दी गई है।यह फैसला बाबा महाश्मशान नाथ मंदिर समिति द्वारा लिया गया है।इसके साथ ही समिति ने देवताओं का भेष बनाने और नरमुंड की माला धारण करने जैसे प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध लगाया है।
इस समारोह को बाबा महाश्मशान नाथ समिति आयोजित कर रही है।समिति ने अनुमान लगाया है कि इस वर्ष भीड़ की संख्या बढ़ सकती है,भारी भीड़ और हुड़दंग के कारण महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए उनके प्रवेश पर रोक लगाई गई है।समिति ने महिलाओं से अपील की है कि वे इस पर्व को नाव और बजड़ों पर बैठकर देख सकती हैं।इसके अलावा वे कॉरिडोर से भी इसे देख सकती हैं।
11 मार्च को काशी के मणिकर्णिका घाट पर मसान की होली खेली जाएगी।इस अनोखी होली को चीता भस्म होली के नाम से भी जाना जाता है।होली का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।होली का समारोह मसान नाथ की गर्भगृह में पूजा के बाद शुरू होगा।
मणिकर्णिका घाट पर मसान की होली को लेकर ऐसा माना जाता है कि बाबा भोलेनाथ दिन में मणिकर्णिका घाट पर स्नान करने आते हैं,उनके घाट में स्नान के बाद आए श्रद्धालु को उनका आशीर्वाद मिलता है। मणिकर्णिका घाट पर भस्म से यह होली खेलने की परंपरा हजारों सालों से चली आ रही है।