|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर 10 मार्च 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में डी.जी. शक्ति योजना के तहत टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण के स्थिति की जनपद के समस्त महाविद्यालयो,आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजो सहित अन्य संबंधित संस्थाओं के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित संस्थाओं को उपलब्ध कराए गए टैबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण तत्काल करने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने ऐसे महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा अन्य संस्थाओं जिन्होंने ई केवाईसी नहीं करवाई हो को तत्काल ई केवाईसी कराकर स्मार्टफोन, टैबलेट प्राप्त करते हुए उनका वितरण अतिशीघ्र सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण किया जा रहा है। जिसकी समीक्षा माननीय मुख्यमंत्री जी के स्तर से व सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से की जाती है।अतः सभी संबंधित संस्थान स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण के कार्य को गंभीरता से लें और छात्रों से संपर्क करके छात्रों से मेरी पहचान पोर्टल के जरिए ई केवाईसी करवाई जाए और ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण कर स्मार्टफोन,टैबलेट प्राप्त कर छात्रों में शीघ्र वितरण करें।
इसमें किसी भी विद्यालय के द्वारा लापरवाही की स्थिति में संबंधित प्रधानाचार्य/ नोडल की पूरी जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य से किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सहित संबंधित महाविद्यालय के प्रधानाचार्य/नोडल एवं अन्य विद्यालय/ संस्थाओं के नोडल उपस्थित रहे।





