इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क) अम्बेडकर नगर। जनपद मुख्यालय पर स्थित एक मैरेज लान में बीती रात्रि आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में रथ पर सवार द्वार पूजा के लिए निकले दुल्हेराजा और इस दौरान डीजे की धुन पर थिरकते बारातियों के बीच चल रही आतिशबाजी से निकली एक चिंगारी से सो रही बुजुर्ग महिला की मच्छरदानी जल गई जिसके बाद बुजुर्ग महिला की निद्रा टूटी और वो आपे से बाहर होकर बरातियों को आगे जाने से रोक दिया। बुजुर्ग महिला को समझाने बुझाने का दौर चल ही रहा था कि इस दौरान दुल्हेराजा के हाथ में रुपए और ज्वैलरी से भरा बैग छीनकर अज्ञात बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। तो फिर घबराए दुल्हेराजा द्वार पूजा छोड़कर अकबरपुर कोतवाली मामला दर्ज करने को लेकर पहुँचे और अपनी आपबीती बातें बताते हुए मदद की गोहार लगाई लेकिन लुटेरों का कुछ सुराग नहीं लगा सका।