इस न्यूज को सुनें
|
अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) होली पर इस बार बिजली, पानी और सफाई के लिए संबंधित विभागों की ओर से अपने अपने स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं। होली पर 24 घंटे बिजली देने का दावा विभाग ने किया है।
जलकल विभाग ने 18 घंटे पेयजल आपूर्ति होने और नगर निगम ने सभी वार्डों में साफ सफाई के साथ नालियों की सफाई कराने का कार्य शुरू कर दिया है। प्रभारी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम अनुराग शर्मा ने बताया कि होली के मौके पर शहर में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी बिजली उपकेंद्रों पर 24 घंटे लाइन स्टाफ की ड्यूटी अलग अलग शिफ्टों में लगाई जा रही है। किसी भी आपात स्थिति में लाइन स्टाफ मौके पर पहुंच कर लाइन फाल्ट को ठीक करेगा। इसके अलावा शहर में जहां जहां आरडीएस एस योजना के तहत केबल लगाने और पोल का का कार्य चल रहा है उसके लिए त्योहार के मद्देनजर सम्बंधित एजेंसी को कार्य नहीं करने को कहा गया है।
दूसरी तरफ होली के दिन अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम दिनों शहरों में 18 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए तैयारी की है। जलकल की अवर अभियंता अनु जायसवाल ने बताया कि होली के दिन शहर में सुबह पांच बजे से दोपहर तीन बजे तक अनवरत वॉटर सप्लाई चालू रहेगी। केवल अपराह्न तीन बजे से चार बजे तक सप्लाई बंद रखी जाएगी। शाम चार बजे से रात 10 बजे तक पुनः शर में पानी की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि अयोध्या कैंट शहर में 12 और अयोध्या धाम में आठ पानी की टंकियों को हर समय भरा रखा जाएगा। इसके अलावा होली के दिन दोनों शहरों में 25 से अधिक स्थानों पर पानी के टैंकर लगाए जाएंगे।