इस न्यूज को सुनें
|
बीकापुर अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। लापता हुई किशोरी के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा इनायत नगर थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक के विरुद्ध अपहरण करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित पिता द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र के उमा का पुरवा आदिलपुर निवासी आरोपी युवक अरुण मिश्रा पुत्र पवन कुमार मिश्रा 9 मार्च को भोर में उनकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया है। विपक्षी के साथ जाते समय उनकी पुत्री घर मे रखी चाँदी की करधन, सोने की वेदी, कान की छुमकी और 65000 हजार रुपया नगदी घर से लेकर फरार हो गई है। काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके तलाश कराई जा रही है।