इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर 12 मार्च 2025।(आशा भारती नेटवर्क) मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में दिनांक 12 मार्च 2025 को उज्ज्वला लाभार्थियों को नि:शुल्क सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ.हरिओम पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला तथा अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना भारत के गरीब परिवार की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा 01 मई, 2016 को शुरू की गयी एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाते हैं। योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है। जनपद में प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के कुल 177840 लाभार्थी प्रचलन में हैं। प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को निःशुल्क चूल्हा, गैस सिलेण्डर, रेगुलेटर एवं पाईप दिये जाने का प्राविधान है। सरकार द्वारा जनपद में प्रचलित उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 गैस सिलेण्डर रिफिल निः शुल्क दिये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी के क्रम में प्रथम चरण में दीपावली के शुभअवसर पर अक्टूबर से दिसम्बर, 2024 तक एवं द्वितीय चरण में होली के अवसर पर जनवरी, 2025 से मार्च 2025 के मध्य दिये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसकी सब्सिडी लाभार्थी के खाते में सीधे अन्तरित की जायेगी। इसी के क्रम में होली के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लोक भवन से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर का डेमो एवं रिफिल सब्सिडी का डेमो चेक प्रदान किया गया। इसी के क्रम में जनपद स्तर पर आयोजित सजीव प्रसारण कार्यक्रम में उक्त अतिथियों द्वारा भी जनपद के 10 लाभार्थियों को सिंबॉलिक रूप से गैस सिलेंडर का डेमो एवं रिफिल सब्सिडी का डेमो चेक प्रदान किया गया तथा माननीय मुख्यमंत्री जी एवं अन्य मंत्री गणों के उद्बोधन को सुना गया।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य डॉक्टर हरिओम पांडे ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश एवं प्रदेश की आधी आबादी के स्वास्थ्य एवं सुविधाओं को केंद्र में रखते हुए इस महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत वर्ष में दो प्रमुख पर्वों होली एवं दिवाली पर निशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है इस हेतु विधान परिषद सदस्य महोदय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि उज्जवला गैस कनेक्शन देकर मातृशक्ति को मजबूती देने का कार्य किया गया है, माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रेरणादाई नेतृत्व में अब प्रत्येक माह राशन कार्ड धारकों को समय से राशन वितरण कराया जा रहा है। इस अवसर पर कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी और प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए उनके द्वारा जन सामान्य हेतु चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना की सराहना की गई।
इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद वासियों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ होली के पर्व को मनाने की अपील की गई।