इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
औरैया।(आशा भारती नेटवर्क) शादी के सिर्फ 15 दिन बाद ही एक नवविवाहित दुल्हन ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। काली साड़ी में नजर आई यह ‘हत्यारी दुल्हन’ औरैया की प्रगति यादव है, जिसने अपने प्रेमी अनुराग यादव के साथ मिलकर पति दिलीप यादव की हत्या करवा दी।
शादी के पहले ही बना लिया था मर्डर का प्लान
प्रगति की शादी 15 दिन पहले दिलीप यादव से अरेंज मैरिज के जरिए हुई थी, लेकिन शादी से पहले ही वह अपने गांव के अनुराग यादव से प्यार करती थी। शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई, लेकिन प्रगति ने ठान लिया कि वह दिलीप को रास्ते से हटा देगी और उसकी जायदाद की मालकिन बनकर अनुराग के साथ जिंदगी बिताएगी।
पहले जहर, फिर शूटर से हत्या
ससुराल में नई बहू बनकर आई प्रगति अपने साथ जहर की शीशी भी लाई थी। वह दिलीप को जहर देकर मारना चाहती थी, लेकिन किसी कारणवश उसकी यह साजिश नाकाम हो गई। इसके बाद उसने अपने गहने बेचे और उनसे मिले पैसे प्रेमी अनुराग को दे दिए। अनुराग ने 2 लाख रुपये में एक शूटर हायर किया, जिसने दिलीप की हत्या कर दी।
पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा
दिलीप की हत्या के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की। जब शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ा, तो उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद हुआ। गहराई से जांच हुई, तो पूरी कहानी सामने आ गई और साजिश की परतें खुलती चली गईं।
गिरफ्तार हुई ‘हत्यारी दुल्हन’
जब पुलिस ने प्रगति से पूछताछ की, तो उसने पहले गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने सच उगल दिया। इस हत्याकांड में शामिल प्रगति, अनुराग और शूटर—तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।