इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 25 मार्च 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामान्य एवं अनुसूचित जाति/जनजाति की शादी अनुदान योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं स्वीकृति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य मा. विधायक कटेहरी श्री धर्मराज निषाद, मा. विधायक आलापुर श्री त्रिभुवन दत्त, मा. विधायक अकबरपुर श्री राम अचल राजभर, मा. सांसद अंबेडकर के प्रतिनिधि श्री अनिरुद्ध वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी तथा अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याणकारी द्वारा सामान्य एवं अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग हेतु शादी अनुदान योजना की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि इस योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति एवं समान वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान के रूप में ₹20 हजार की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है इसके अंतर्गत एक परिवार में अधिकतम दो पुत्रियों की शादी हेतु वित्तीय सहायता अनुमन्य है। अनुसूचित जाति/जनजाति एवं सामान्य वर्ग का आवेदक जिनकी आय सीमा ग्रामीण क्षेत्र में ₹46080 एवं शहरी क्षेत्र में ₹56460 से कम अर्थात गरीबों की सीमा के अंतर्गत हो वह वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। जिनमें से पात्र आवेदकों को नियमानुसार “प्रथम आगत प्रथम पावक” सिद्धांत के अनुरूप निर्धारित अनुदान राशि का भुगतान किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने योजना की पात्रता एवं शर्तों तथा आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान की।
बैठक में माननीय जनपद जनप्रतिनिधिगण द्वारा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिससे प्रत्येक जरूरतमंद पात्र व्यक्ति तक योजना की जानकारी पहुंच सके और वह योजना से लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं समाज कल्याण अधिकारी को समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों तक तथा योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024–25 में शादी अनुदान योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के निर्धन व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी अनुदान हेतु ₹28.60 लाख (143 लाभार्थी) तथा सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों के शादी अनुदान हेतु ₹11.40 लाख (57 लाभार्थी) (कुल धनराशि 40 लाख) का बजट जनपद को आवंटित किया गया है। इस अवसर पर लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों की संख्या कम पाए जाने पर माननीय जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी महोदय द्वारा योजना का योजना बंद तरीके से व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।