इस न्यूज को सुनें
|
जनपद स्तरीय जूनियर बालिका वर्ग में हैण्डबाल प्रतियोगिता में एकलव्य स्टेडियम बनी विजेता
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आज दिनांक 29 मार्च, 2025 को जिला स्तरीय जूनियर आयु वर्ग के बालिकाओं की हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्रीड़ाधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत् है-
प्रतियोगिता का पहला मैच जय हिन्द एवं स्टूडेन्ट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें जय हिन्द क्लब ने 8-3 से स्टूडेन्ट क्लब को पराजित किया। दूसरा मैच एकलव्य स्टेडियम एवं आजाद क्लब के बीच खेला गया जिसमें एकलव्य स्टेडियम ने आजाद क्बल को 12-5 के अन्तर से पराजित किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच जय हिन्द एवं 7-स्टार क्लब के बीच खेला गया जिसमें 7-स्टार क्लब ने 13-10 से जय हिन्द क्लब को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। उसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में एकलव्य स्टेडियम ने यू.पी.एस. अफजलपुर को 9-3 के अन्तर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रकार प्रतियोगिता का फाइनल एकलव्य स्टेडियम एवं 7-स्टार क्लब के बीच खेला गया जिसमें एकलव्य स्टेडियम ने 7-स्टार क्बल को 14-11 के अन्तर से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया।
हैण्डबाल प्रतियोगिता में सत्यम सिंह, अटल, हिमांशू, दीप्ती, नवनीत,अमलावती,वीरेन्द्र आदि ने निर्णायक की भूमिका निभायी। प्रतियोगिता का संचालन हैण्डबाल प्रशिक्षिका शिल्पी गौतम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, कनिष्ठ सहायक, वीरेन्द्र कुमार निषाद, जीवन रक्षक एवं समस्त प्रशिक्षक हैण्डबाल प्रशिक्षिका शिल्पी गौतम, एथलेटिक्स प्रशिक्षिका सुमेधा यादव, कुश्ती प्रशिक्षक अभिषेक उपाध्याय, हॉकी प्रशिक्षक अदनान अहमद व छोटेलाल यादव चौकीदार उपस्थित थे।