इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अलीगंज में 20 दिन पूर्व किराना व्यापारी से हुई लूट का खुलासा करने में नाकाम थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव को एसपी केशव कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया है। इनके स्थान पर डायल 112 प्रभारी भूपेंद्र सिंह को थाने की कमान सौंपी गई है।
अलीगंज के कस्बा छोटी बाजार चूड़ी वाली गली निवासी अनवर किराना सामान के थोक कारोबारी हैं। 12 मार्च को साप्ताहिक वसूली करने अकबरपुर के अरिया बाजार गए थे। व्यापारियों से वसूली गई साढ़े चार लाख रुपये की रकम स्कूटी की डिकी में रखकर मोहल्ला निवासी राजू गुप्ता के साथ वापस लौट रहे थे। रात साढ़े नौ बजे सुलेमपुर मोड़ पर पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा तान स्कूटी लेकर भाग निकले थे। पुलिस ने एक दर्जन लोगों को उठाकर पूछताछ की। 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस की खुफिया टीम भी घटना के दिन घटनास्थल के 200 मीटर के दायरे मेंं एक्टिव नंबरों की कुंडली खंगाल एक-एक नंबर की जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है।