इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर गुप्ता)
अंबेडकर नगर 3 अप्रैल 2025। जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों की 02 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को “ग्राम चौपाल” (गाँव की समस्या गाँव में समाधान) का आयोजन किये जाने के सम्बन्ध में शासन से निर्गत निर्देश के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माह अप्रैल, मई एवं जून, 2025 का रोस्टर निर्गत किया गया था। जिसके क्रम में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा । इसके संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 4 अप्रैल 2025 को विकासखंड अकबरपुर के ग्राम पंचायत जोगापुर तथा 11 अप्रैल 2025 को विकासखंड भीटी के ग्राम पंचायत उतरावां तथा ग्राम पंचायत परवरभारी में पूर्वाहन 10:00 बजे से आयोजित होने वाले चौपाल में स्वयं प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम चौपाल में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण एवं लाभार्थी परख योजनाओं क्रमशः मनरेगा के कार्य, मजदूरी भुगतान, महिला मेट, समूह की गतिविधियों यथा समूह गठन, बी०ओ० सी०एल०एफ०, बी०सी०सखी, विद्युत सखी, लखपती महिला, टी०एच०आर० प्लान्ट, पंचायत विभाग द्वारा वित्त आयोग की धनराशि से कराये गये समस्त कार्य, ग्राम पंचायत में लगायी गयी लाईटों, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी, नाली, सड़क/सम्पर्क मार्ग, गौ आश्रय स्थल, स्कूल भवन, स्कूल संचालन, एम०डी०एम०, सिंचाई व्यवस्था (नहर / नलकूप) संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, उज्जवला गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल, ऑगनबाड़ी एवं ए०एन०एम० सेन्टर का निरीक्षण, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा छात्रवृत्ति का सत्यापन आदि किया जायेगा साथ ही ग्राम चौपाल में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा भी प्रतिभाग कर चकमार्ग, सार्वजनिक भूमि आदि की पैमाइश का कार्य किया जायेगा।
उन्होंने ग्राम चौपाल में ग्राम्य विकास विभाग के अलावा पंचायत,स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व, शिक्षा, सिंचाई, नलकूप, पशुपालन, समाज कल्याण, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं रसद तथा जल जीवन मिशन/नमामि गंगे, अन्य सम्बन्धित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी / ग्राम स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी, राजस्व विभाग से उपजिलाधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहेगें।