इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सुरेन्द्र शर्मा
अंबेडकर नगर 11 फरवरी 2023। जनसमस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्गत शासनादेश के क्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए थाना समाधान दिवस का आयोजन सभी थानों में किया गया।
थाना महरुआ में थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में किया गया।
थाना महरुआ में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 03 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी, थाना अध्यक्ष महरुआ, कानूनगो /लेखपाल तथा थाना के अन्य लोग उपस्थित रहे।