इस न्यूज को सुनें
|
उत्तर प्रदेश: संभल जिलें में पुलिस ने तंत्र विद्या के नाम पर यौन शोषण और धन वर्षा करने वाले गैंग के मास्टर माइंड मथुरा यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी व इन्फॉर्मेशन साइंस के प्रोफेसर दशरथ सिसोदिया को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि आरोपी प्रोफेसर लड़कियों को धनवर्षा गैंग में सप्लाई करने और आगे कथित धर्म गुरुओ तक सप्लाई करने का काम करता था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए प्रोफेसर के मोबाइल फोन से लड़कियों के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बरामद किए है। जिनमें लड़कियां फर्श पर निर्वस्त्र पड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी के मोबाइल फोन में वॉट्सऐप चैट से कुछ फॉर्म भी मिले हैं, जिनको भरवाने के बाद ही लड़कियों को धन वर्षा वर्षा गैंग में लिया जाता था।