इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक युवक द्वारा तलवार लहराने के वीडियो ने लोगों में सनसनी फैला दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए अम्बेडकर नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में इस प्रकरण की जांच की गई। वायरल वीडियो की जांच में पता चला कि यह घटना नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की है, जिसमें कुछ लोगों की कहासुनी के दौरान एक युवक ने खुलेआम तलवार निकालकर दहशत फैलाने की कोशिश की।
मामले की पुष्टि के बाद पीड़ित प्रेमचन्द्र कसौधन पुत्र स्व. रामआसरे, निवासी ग्राम रामजानकी नगर, किछौछा थाना बसखारी, को बुलाकर तहरीर ली गई। तत्पश्चात थाना बसखारी में मुकदमा संख्या 77/25 धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस के तहत आरोपी कार्तिकेय मोदनवाल पुत्र विनोद मोदनवाल एवं अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
प्रकरण की विवेचना उपनिरीक्षक सचिन कुमार द्वारा की जा रही है। वहीं आरोपी कार्तिकेय मोदनवाल को गिरफ्तार कर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जेल भेज दिया गया है। गिरफ़्तारी की कार्रवाई में उपनिरीक्षक कमलेश यादव और हेड कांस्टेबल आलोक की अहम भूमिका रही।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से आम जनता ने राहत की सांस ली है और कानून व्यवस्था पर भरोसा और मजबूत हुआ है।