इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत तृतीय दिवस में बहुत ही विध-विधान के साथ यज्ञ नारायण भगवान का आवाहन अग्नि स्थापन समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासियों के कल्याण हेतु हुआ चल रही श्री राम महा यज्ञ कथा के अंतर्गत आप सभी लोग अब अपने कल्याण के लिए हवन आहुति का कार्यक्रम कर सकते हैं निज इच्छा के अनुसार समस्त विद्वत समाज के सहयोग से सभी के कल्याण हेतु कामना के उद्देश्य से श्री राम कथा महायज्ञ का आयोजन चल रहा है सिद्धेश्वर धाम बालाजी सरकार के समक्ष समस्त विद्वत समाज कामना करता है कि इस क्षेत्र का समाज का उत्तमोत्तम उन्नति तथा यह यज्ञ सभी के लिए कल्याण कारी हो सिद्धेश्वर धाम सरकार के चरणानुरागी महंत श्री स्वामी श्री कृष्णानंद महाराज सिद्धेश्वर धाम सरकार आचार्य उमेश मिश्रा यज्ञाधीश अचार्य मोरध्वज पांडेय उपाचार्य आचार्य पंडित मोनू तिवारी सहयोगी आचार्य पंडित विपिन शास्त्री समस्त वैदिक कार्यक्रम अयोध्या धाम से आए हुए ब्राह्मणों के द्वारा संपन्न कराया जा रहा है।