इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) थानाध्यक्ष महरुआ दिनेश कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक अनुराग सिंह के नेतृत्व में पुलिस व आबकारी टीम द्वारा ग्राम पांती थाना महरुआ में अवैध रुप से बिक्री की जा रही देशी शराब व बीयर की सूचना मुखबिर खास के माध्यम से मिलने पर अभियुक्त भारत सिंह पुत्र वासुदेव सिंह नि0 ग्राम पांती थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर के घर दविश दी गयी। अभियुक्त के घर से 02 पेटी देशी शराब व 02 पेटी बीयर बरामद की गयी है। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं061/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*वांछित अभियुक्त का विवरण-*
1. भारत सिंह पुत्र वासुदेव सिंह नि0 ग्राम पांती थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर
*कार्यवाही करने वाली टीम का विवरण–*
1. श्री दिनेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष महरुआ मय टीम
2. श्री अनुराग सिंह आबकारी निरीक्षक मय टीम
3. उ0नि0 बब्लू कुमार
4. उ0नि0 शिवम मिश्रा
*बरामदगी विवरण*
1. 02 पेटी देशी शराब व 02 पेटी बीयर