इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(आशा भारती नेटवर्क)
जलालपुर अंबेडकर नगर। डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल के नेतृत्व में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके निवास स्थान के सामने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर नगर के विभिन्न स्थानों से निकाली गई झांकियों में शामिल लोगों के लिए सूक्ष्म जलपान की विशेष व्यवस्था की गई थी । बाबासाहेब के विचारों को याद किया और सामाजिक एकता का संदेश दिया। यह आयोजन समाज के विभिन्न वर्गों के बीच समरसता को बढ़ावा देने का एक प्रयास था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राम किशोर राजभर,शत्रुघ्न सोनी, जिला कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रहरि, जिला महामंत्री आदित्य गोयल, जिला उपाध्यक्ष देवेश मिश्र, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष हरिओम सोनी, जिला प्रचार मंत्री विकाश निषाद, व्यापारी विजय कुमार,शंभु गुप्ता,मनीष सोनी, सर्वेश जायसवाल,आशीष सोनी, विकाश गुप्ता,आत्माराम गुप्ता ,ऋषिकेश सैनी, किशन गुप्ता,आकाश अग्रहरि समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।यह आयोजन न केवल डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करने का एक अवसर था, बल्कि समाज में उनके विचारों को आगे बढ़ाने का भी एक प्रयास था।