इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर। आलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामतीरथ पुत्र स्व0 रामसुमेर प्रजापति निवासी ग्राम सतरही उम्र 62 वर्ष द्वारा थाना स्थानीय आलापुर पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 13/14.04.2025 की रात्रि मे ग्राम सतरही मे तीन अज्ञात लोगों द्वारा मेरी पुत्र बधू रोशनी के हाथ पैर बांध कर , मुंह में कपड़ा ठूस कर मारते-पीटते हुए निर्वस्त्र कर घर में रखे जेवर व 6300/-रुपये उठा गये ! इस आधार पर मु0अ0सं0- 81/2025, धारा- 076/309(6) बीएनएस थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर बनाम तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री केशव कुमार द्वारा घटना के अतिशीघ्र अनावरण हेतु तत्काल तीन टीमें गठित की गईं जिसका पर्वेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री श्यामदेव द्वारा किया जा रहा था ।
घटना के सफल एवं त्वरित अनावरण हेतु वादी एवं वादी के परिवार जनो से पूछताछ की गई जिसमें वादी की पुत्र वधु रोशनी पत्नी उमेश प्रजापति उम्र करीब 23 से पूछताछ की गयी तो बताया कि उसके पति उमेश व ससुराल वालो से ताल मेल ठीक नही था । उमेश बाहर रहता है और उसे अपने साथ नही रखता है जब वह साथ चलने के लिए कहती तो उमेश बहाना बनाकर टाल देता है और उसे नही ले जाता है। रोशनी ने इन्ही सब बातो से नाराजगी वश अपना व अपनी सास का सारा जेवर अपने मा को देकर अपने मायके भेजवा दी थी और कोई शक न करे इस लिए लूट की झूटी सूचना सबको बता दी थी ।
अतः जाँच से मुकदमा उपरोक्त की घटना का होना नही पाया गया, घटना बनावटी व झूठी है जिसको लूट का रूप देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था एवं सम्पूर्ण गहने भी बरामद कर लिए गए हैं ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 25,000/- रुपये के इनाम की घोषणा की गयी। आलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामतीरथ पुत्र स्व0 रामसुमेर प्रजापति निवासी ग्राम सतरही उम्र 62 वर्ष द्वारा थाना स्थानीय आलापुर पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 13/14.04.2025 की रात्रि मे ग्राम सतरही मे तीन अज्ञात लोगों द्वारा मेरी पुत्र बधू रोशनी के हाथ पैर बांध कर , मुंह में कपड़ा ठूस कर मारते-पीटते हुए निर्वस्त्र कर घर में रखे जेवर व 6300/-रुपये उठा गये ! इस आधार पर मु0अ0सं0- 81/2025, धारा- 076/309(6) बीएनएस थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर बनाम तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री केशव कुमार द्वारा घटना के अतिशीघ्र अनावरण हेतु तत्काल तीन टीमें गठित की गईं जिसका पर्वेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री श्यामदेव द्वारा किया जा रहा था ।
घटना के सफल एवं त्वरित अनावरण हेतु वादी एवं वादी के परिवार जनो से पूछताछ की गई जिसमें वादी की पुत्र वधु रोशनी पत्नी उमेश प्रजापति उम्र करीब 23 से पूछताछ की गयी तो बताया कि उसके पति उमेश व ससुराल वालो से ताल मेल ठीक नही था । उमेश बाहर रहता है और उसे अपने साथ नही रखता है जब वह साथ चलने के लिए कहती तो उमेश बहाना बनाकर टाल देता है और उसे नही ले जाता है। रोशनी ने इन्ही सब बातो से नाराजगी वश अपना व अपनी सास का सारा जेवर अपने मा को देकर अपने मायके भेजवा दी थी और कोई शक न करे इस लिए लूट की झूटी सूचना सबको बता दी थी ।
अतः जाँच से मुकदमा उपरोक्त की घटना का होना नही पाया गया, घटना बनावटी व झूठी है जिसको लूट का रूप देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था एवं सम्पूर्ण गहने भी बरामद कर लिए गए हैं ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 25,000/- रुपये के इनाम की घोषणा की गयी।