इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या। स्वास्थ्य विभाग 13 से 24 फरवरी तक जिले में बच्चों के पूर्ण टीकाकरण के लिए विशेष टीकाकरण पखवाड़े का द्वितीय चरण चलेगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दिलीप सिंह ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सर्वे कार्य पूरा करा लिया गया है निर्धारित व छूटे हुए बच्चों की सूची तैयार कर ली गई है जिले में अब तक 1 वर्ष तक के बच्चों का लक्ष्य 55971 में से 51633 बीसीजी 49324 पेंटा तथा 49352 एमआर 1 का टीका लगाया जा चुका है
1 से 2 वर्ष के बच्चों के लक्ष्य 52729 के सापेक्ष 44873 एमआर 2 का टीका लगाया जा चुका है
सरकार ने वर्ष 2023 के अंत तक 2 वर्ष तक के सभी बच्चों मीजल्स एवम रूबेला का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है ।
पांच वर्ष तक के बच्चों को डीपीटी बूस्टर की दूसरी तथा 10 से 12 वर्ष और 16 से 19 वर्ष के बच्चों को टीडी वैक्सीन का टीका पूर्व की भांति लगाया जाएगा दोनों वैक्सीन जानलेवा बीमारी गलाघोटू से बच्चों का बचाव करती है ।