इस न्यूज को सुनें
|
बस्ती। (आशा भारती नेटवर्क) देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा, कैमरे की निगरानी में चलता था सेक्स रैकेट, पुलिस थी अनजान, एसपी, एएसपी, सीओ ने फोर्स के साथ आचनक मारा छापा,घर मे संचालित हो रहा था देह व्यापार का धंधा,घर के अंदर आधा दर्जन से अधिक महिला व पुरुष बरामद हुए हैं,पहले भी इसी घर मे पुलिस ने छापा मारा था, छापेमारी के दौरान संचालक फरार हो गया था।
छापेमारी के बाद घर में काफी दिनों तक ताला लगा रहा,कुछ दिन बाद पुनः उसी घर मे गंदा खेल शुरु हुआ,यह पूरा मामला बस्ती जनपद के कोतवाली मड़वानगर का हैं।