इस न्यूज को सुनें
|
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से असलहा,वाहन व रुपया हुआ बरामद
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर 18 अप्रैल 2025।(आशा भारती नेटवर्क) जनपद के थाना भीटी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक-04.04.2025 को थाना भीटी क्षेत्र अन्तर्गत सेनपुर जनसेवा केन्द्र से हुई लूट की घटना से सम्बन्धित 4 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया।
घटना के बारे में उल्लेखनीय है कि-दिनांक-04 अप्रैल 2025 को थाना स्थानीय पर आवेदक सत्येन्द्र कुमार पुत्र आशाराम तिवारी निवासी ग्राम जिवधरपुर थाना भीटी अम्बेडकरनगर द्वारा लिखित सूचना दी गई की दिनांक 04.04.2025 को रात्रि करीब 09.30 बजे अपनी जनसेवाकेन्द्र सेनपुर पर दुकान बन्द करने के लिए अपना हिसाब कर रहा था कि तभी दो व्यक्ति दुकान में घुसकर तमन्चा दिखाकर आवेदक से आवेदक का मोबाइल व कुर्सी के नीचे रखे पैसों से भरा बैग लेकर भाग गये। प्राप्त सूचना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-73/2025 धारा-309(4) BNS व बढोत्तरी धारा-109(A)/61 BNS पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
गिरफ्तारी का विवरण-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय केशव कुमार के निर्देशानुसार जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना भीटी व स्वाट /सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 73/2025 धारा-309 (4) BNS व बढोत्तरी धारा-109(A)/61 BNS से सम्बन्धित अभियुक्तगण की तलाश की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना पर सेनपुर जनसेवा केन्द्र की लूट की घटना से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को भीटी तारुन मार्ग लिंक रोड ओनी की बगिया के पास मोटरसाइकिल पर आ रहे थे जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी जिससे आरक्षी रामनरेन्द्र भारद्वाज के हांथ मे गोली लगने से घयाल हो गया तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की गई जिससे अभियुक्त अविनाश कमल पुत्र सुरेश चन्द्र उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना कल्याणपुर जनपद कानपुर गोली लगने से घायल हो गया व एक अन्य अभियुक्त आकाश सोनी पुत्र प्रमोद कुमार सोनी उम्र करीब 26 वर्ष नि० ग्राम दशरथपुर थाना बीकापुर जनपद अयोध्या दोनों अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा समय करीब 12.20 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया की घटना से सम्बन्धित उनके दो अन्य साथी शिवम् सोनी पुत्र रामअजोर सोनी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम दशरथपुर थाना बीकापुर जनपद अयोध्या व आलोक पुत्र प्रमोद कुमार सोनी उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम दशरथपुर थाना बीकापुर जनपद अयोध्या चनहा सेनपुर मार्ग पर खड़े इंतजार कर रहे है जिनको पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के बताये गये स्थान से दबिश देकर घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक प्लैटिना मोटरसाइकिल यू0पी0-42-एल-7611, एक स्कोडा कार यू0पी0-42-एस0एस0-0025, दो 315 बोर अवैध तमंचा, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, व कुल 37,000/- रुपये नकद बरामद किया गया।