इस न्यूज को सुनें
|
47वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप बालक वर्ग 2025 का पंडित दीनदयाल उपाध्याय खेल गांव (राजकीय हवाईपट्टी) में 20 अप्रैल को प्रातः 6:00 बजे होगा भव्य शुभारंभ
!
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर 19 अप्रैल 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि इस खेल कुंभ का 20 अप्रैल, 2025 को भव्य आगाज होगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 06 बजे पूजा-अर्चना एवं गणेश वंदना के साथ, मुख्य अतिथि द्वारा एक मैच के शुभारंभ का फीता काटकर किया जाएगा। इसी के साथ ही प्रतियोगिता का औपचारिक एवं भव्य शुभारंभ अपराह्न 4:00 बजे से 6:00 के मध्य होगा, जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाड़ी मार्च पास्ट को सलामी दी जाएगी साथ ही बैलून छोड़कर एवं पूरे विधि- विधान के साथ भव्य रूप से किया जाएगा।
*दो ग्राउंड में दिन में तथा एक ग्राउंड में रात्रि में होगा मैच*
*रोजाना पूर्वाह्न 6:00 से 11:00 तक तथा अपराह्न में 4:00 से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा मैच*
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक टीम को बेहतर एवं सुगम सुविधा उपलब्ध करायें जाने हेतु प्रत्येक टीम के साथ एक–एक अनुभवी अधिकारी को नोडल के रूप में लगाया गया है। दिनांक 18 अप्रैल से रात्रि से ही टीमों का आगमन प्रारंभ हो चुका है। सभी टीमों को उनके नोडल अधिकारी रिसीव कर सुचारू परिवहन के साथ उनके ठहरने वाले स्थान राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचा रहे हैं, जहां खिलाड़ियों का फूल-माला, ढोल- नगाड़ा, तिलक/टीका, पुष्प वर्षा, शहनाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के माध्यम से अतिथि देवो भव: की सभ्यता एवं संस्कृति के साथ भव्य स्वागत एवं सत्कार किया जा रहा है। खिलाड़ियों को एस०ए०आई० के मीन्यू के अनुरूप भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता का रोजाना अपराह्न में भव्य शुभारंभ किया जाएगा। इसी के साथ 24 अप्रैल को क्लोजिंग सेरेमनी का भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम एवं रनर अप टीम के साथ ही थर्ड एवं फोर्थ स्थान वाली टीमों को पहली बार कैश प्राइज भी दिया जाएगा, जिसे लेकर खिलाड़ियों में उत्साह बहुत है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस प्रतियोगिता के द्वारा जनपद में खेल का अच्छा माहौल बने और इससे जनपद में छुपी हुई खेल प्रतिभाएं सामने आए/प्रेरणा ले और आने वाले समय में वह देश में जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करें।