इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर। प्रतियोगिता के तीसरे दिन मैच का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी न्यायिक और आयोजन सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह की देखरेख में शुरू हुआ , पहला मैच गुजरात और पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने 15-11 के अंतर से गुजरात को पराजित किया, इसमें पंजाब की तरफ से नवीन और संदीप ने 3-3 गोल किया वहीं गुजरात की तरफ से भूमित ने अकेले 5 गोल किया।
दूसरा मैच राजस्थान और तमिलनाडु के बीच खेला गया जिसमें राजस्थान ने तमिलनाडु को 31-19 के अंतर से हराया इसमें राजस्थान की तरफ से प्रेम एवं वीरेंद्र ने सर्वाधिक छह छह गोल किए हैं वहीं तमिलनाडु की तरफ से मोहम्मद फैज़िल ने अकेले 7 गोल किए।
प्रतियोगिता का तीसरा मैच बिहार एवं पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया जिसमें पश्चिम बंगाल में 22-19 के अंतर से बिहार को हराया। इसमें बिहार की तरफ से शिवा और रिदम ने चार-चार गोल किए और वही है विजई टीम पश्चिम बंगाल की तरफ से मानिक नंदन ने 9 गोल किए।
उसके बाद दिल्ली एवं तेलंगाना के बीच मैच खेला गया जिसमें दिल्ली ने तेलंगाना को हराया दिल्ली की तरफ से साहिल और अंकुश ने चार चार गोल किए वहीं तेलंगाना की तरफ से के० चंद्रधर ने तीन गोल किए।
प्रतियोगिता का पांचवा मैच आंध्र प्रदेश और केरल के बीच खेला गया जिसमें आंध्र प्रदेश में 157 के अंतर से केरल को पराजित किया आंध्र प्रदेश की तरफ से तेजा ने सर्वाधिक 9 गोल किए वहीं केरल की तरफ से हरि ने चार गोल किया।
प्रतियोगिता का छठा मैच चंडीगढ़ और मणिपुर के बीच खेला गया जिसमें जिसमें चंडीगढ़ ने 23-13 के अंतर से मणिपुर को पराजित किया इसमें चंडीगढ़ की तरफ से गौरव निषाद ने सर्वाधिक सात गोल किए और वही मणिपुर की तरफ से प्रेमथान ने सर्वाधिक चार गोल किये।
*दिनांक 21 अप्रैल देर रात तक का परिणाम*
पंजाब और दमन दीव के बीच खेला गया जिसमें पंजाब ने 21–15 के अंतर से दमन दीव को पराजित किया इसमें पंजाब की तरफ से मनप्रीत ने सर्वाधिक 8 गोल किए और वही दमन देव की तरफ से विनीत ने सर्वाधिक छह गोल किए
उसके बाद उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश में 33–17 के अंतर से मध्य प्रदेश को हराकर इस प्रतियोगिता में अबतक खेले गए मैचों का सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड बनाया और इसमें उत्तर प्रदेश की तरफ से शुभम ने सर्वाधिक नोबेल किया वहीं मध्य प्रदेश की टीम से दीपक पूनिया ने पांच गोल किए
उसके बाद हरियाणा और स्पोर्ट्स कैस्टल के बीच मैच खेला गया जिसमें हरियाणा ने 20 तीन के अंतर से मुकाबला को एक तरफा करते हुए स्पोर्ट्स कैस्टल को पराजित किया इसमें हरियाणा की तरफ से राहुल और नरेश ने पांच-पांच सर्वाधिक गोल किए वहीं स्पोर्ट्स कैस्टल की तरफ से राहुल ने कुल तीन गोल किए
उसके बाद राजस्थान और श्याम हैंडबॉल अकादमी के बीच मैच खेला गया जिसमें श्याम हैंडबॉल अकादमी ने 16-15 के कड़े अंतर से राजस्थान को पराजित किया श्याम हैंडबैग अकादमी के तरफ से सूर्य प्रकाश ने पांच गोल और दिनेश कुमार ने चार गोल किए वहीं राजस्थान की तरफ से रमन और आशीष ने चार-चार गोल किए
फिर उड़ीसा और गुजरात के बीच मैच खेला गया जिसमें गुजरात में 12 गोल किए और उड़ीसा ने चार गोल किए गुजरात की तरफ से भूमित ने सर्वाधिक तीन गोल किए वहीं उड़ीसा की तरफ से प्रधम्मा ने दो गोल किए।
उसके बाद मणिपुर और महाराष्ट्र हैंडबॉल अकादमी के बीच मैच खेला गया जिसमें मणिपुर ने 15 और 4 के अंतर से महाराष्ट्र हैंडबॉल अकादमी को पराजित किया मणिपुर की तरफ से एल हंबा ने सर्वाधिक चार गोल किए वहीं महाराष्ट्र हैंडबॉल अकादमी की तरफ से जायस ने कल दो गोल किए
फिर चंडीगढ़ और लक्षद्वीप के बीच मैच खेला गया जिसमें चंडीगढ़ ने 19 और लक्षद्वीप में कुल 15 गोल किए इस प्रकार चंडीगढ़ ने लक्षद्वीप को 1915 के अंतर से पराजित किया चंडीगढ़ की तरफ से नवजोत ने सर्वाधिक चार गोल किए वहीं लक्ष्यदीप तरफ से तुषार ने सर्वाधिक सात गोल किए ।
उसके बाद केरल और पुडुचेरी के बीच मैच खेला गया जिसमें पांडिचेरी ने 14 और 11 के अंतर से केरल को पराजित किया पांडिचेरी की तरफ से एस० चंद्रा ने सर्वाधिक छह गोल किए वहीं केरल की तरफ से अमल हवी ने कुल चार गोल किए।
*23 अप्रैल को खेल जाने वाला मैच*
23 अप्रैल को 8 मैच प्री क्वार्टर फाइनल और 4 मैच क्वार्टर फाइनल खेले जाएंगे इस मैच में जो टीम हारेगी वह इस प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी
22 अप्रैल को प्रथम पाली में हुए मैच में अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व सदानंद गुप्ता ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह ,आयोजन सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह उपजिलाधिकारी अकबरपुर अरविंद त्रिपाठी,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अकबरपुर बीना सिंह,सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी अजय जायसवाल,तहसीलदार अकबरपुर , आसाराम वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।