अंबेडकर नगर।राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा और बीजेपी के अयोध्या प्रभारी मिथलेश त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया अतिथि द्वय ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल ऐसी विधा है जो सर्वांगीण विकास करता है आयोजन सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश भर से कुल 32 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व सदानंद गुप्ता अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह उप जिलाधिकारी अकबरपुर अरविंद त्रिपाठी ,परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
प्रातः कालीन ही प्रतियोगिता के फ्री क्वार्टर का पहला मैच हरियाणा वर्सेस राजस्थान के बीच खेला गया जिसमें हरियाणा ने 27 और 10 के अंतर से राजस्थान को पराजित किया हरियाणा की तरफ से राहुल ने सर्वाधिक नोबेल किया वहीं राजस्थान की तरफ से विकास ने तीन गोल किए
दूसरा मैच पश्चिम बंगाल और मणिपुर के बीच खेला गया जिसमें पश्चिम बंगाल में 21-17 के अंतर से मणिपुर को पराजित किया इसमें वेस्ट बंगाल की तरफ से मणिकंदन सर्वाधिक 12 गोल किए वहीं मणिपुर की तरफ से प्रेम सुनने कल 6 गोल किए।
उसके बाद दिल्ली और गुजरात के बीच मैच खेला गया जिसमें गुजरात ने 16- 15 के कड़े अंतर से दिल्ली की टीम को पराजित किया गुजरात की तरफ से भावेश ने सर्वाधिक छह गोल किए वहीं दिल्ली की तरफ से मोहित ने भी छह गोल किए।
फिर झारखंड और कर्नाटक के बीच मैच खेला गया जिसमें झारखंड ने बहुत कड़े मुकाबले में 19- 17 के अंतर से कर्नाटक को पराजित किया झारखंड की तरफ से दीपक ने सर्वाधिक 13 गोल किए वहीं कर्नाटक की तरफ से सर्वाधिक पांच गोल अभिषेक ने किया।
उसके बाद उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीच मैच खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश में 26-17 के अंतर से आंध्र प्रदेश को पराजित किया उत्तर प्रदेश की तरफ से मनीष ने छह गोल वहीं आंध्र प्रदेश की तरफ से जगदीश ने छह गोल किए।
फिर उसके बाद पंजाब और महाराष्ट्र के बीच मैच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र ने कुल 14 गोल किए वहीं पंजाब में नौ गोल किये इस प्रकार महाराष्ट्र ने 149 के अंतर से पंजाब को पराजित किया वहीं महाराष्ट्र की तरफ से गणेश ने सर्वाधिक पांच गोल किए और पंजाब की तरफ से शैलेंद्र ने तीन गोल किए।
उसके बाद चंडीगढ़ और बिहार के बीच मैच खेला गया जिसमें चंडीगढ़ ने कुल 31 और बिहार में मात्र 18 गोल किये इस प्रकार चंडीगढ़ में 31-18 के अंतर से बिहार को पराजित किया चंडीगढ़ की तरफ से विपुल ने सर्वाधिक 8 गोल किए वहीं बिहार की तरफ से शिवम ने अकेले सात गोल किए।
फिर गोल्डन ईगल और श्याम हैंडबॉल अकादमी के बीच मैच खेला गया जिसमें श्याम हैंडबॉल अकादमी ने 17-10 के अंतर से गोल्डन ईगल को पराजित किया श्याम हैंडबॉल अकादमी की तरफ से दिनेश ने चारकोल वहीं गोल्डन ईगल की तरफ से तनिष्क शर्मा ने कुल तीन गोल किए।