इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। जनपद में अयोध्या अम्बेडकर नगर मुख्यमार्ग पर स्थित संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर पियारे पुर अन्नावा के प्रांगण में संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर न्यास के अध्यक्ष ने धर्मशाला भवन हेतु भूमि पूजन किया । पंडित तुलसीराम शास्त्री जी वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजन संपन्न कराया। इस मौके पर अयोध्या जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी , रमाशंकर सिंह, मंदिर के पुजारी अरुण तिवारी बाबा , वंश राज मिश्रा,प्रदीप तिवारी,ओम प्रकाश वर्मा , डॉक्टर राम सूरत वर्मा, अरुण तिवारी,राम अरज वर्मा, रघुनाथ वर्मा,सुरेंद्र यादव , जनार्दन पांडे,विनय मिस्त्री,दयाराम राजभर, लाल धर जी,आदि उपस्थित रहे । न्यास अध्यक्ष संगम पांडेय बाबा ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए कमरा और बरामदा का निर्माण जन सहयोग से किया जाएगा।