इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर 29 अप्रैल 2025। दिनांक 28 अप्रैल, 2025 को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता जनपदीय बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ से निपटने की सभी तैयारी पूरी करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) द्वारा बताया गया कि सम्बन्धित विभागों को बाढ़ से पूर्व जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, अंबेडकरनगर के साथ समन्वय स्थापित कर बाढ़ से पूर्व तैयारी खोज राहत एवं बचाव तथा पुनर्वास की कार्यवाही पर प्रशिक्षण बाढ़ संभावित गांवों में मॉकड्रिल व राहत चौपाल का आयोजन, समय से शासन के निर्देशानुसार बाढ़ राहत कार्य हेतु निविदा आमंत्रित किये जाने तथा सरयू नदी से दो तहसील टांडा एवं आलापुर तथा कुल 23 गांव प्रभावित होते हैं जिसमें अति संवेदनशील गांव माझा कम्हरिया आराजी देवारा, तथा माझा उल्टहवा, करमपुर बरसावा, औसानपुर है, जिस पर विशेष ध्यान दिये जाए तथा कटान निरोधक उपाय कर लिया जाए। जनपद में कंट्रोल रूम मुख्यालय में स्थापित है जिसका दूरभाष संख्या 05271 244550, 244250 निरंतर सक्रिय है।
मुख्य विकास अधिकारी, अंबेडकर नगर द्वारा समस्त गौवंशों के सुरक्षा हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को समय से उनके टीकाकरण पेयजल, पर्याप्त मात्रा में चारा व उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने हेतु ऊँचे स्थलों का चयन, पशु चिकित्सा टीम का गठन तथा जनपद की सीमा के निकटर्ती जनपदों में उन पशुओं को चिन्हित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जहां पर बरसात के दिनों में पशु जाकर शरण रण लेते हैं, साथ ही जिला पंचायतीराज अधिकारी, अंबेडकर नगर को निर्देशित किया गया कि बाढ़ से प्रभावित वाले क्षेत्रों में पेट्रोमैक्स की व्यवस्था पंचायत स्तर पर रखें बाढ़ से पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों व गांवों में नाले-नालियों की सफाई कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी महोदय अंबेडकर नगर द्वारा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अंबेडकरनगर को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ से प्रभावित वाले गांव में मेडिकल कैंप लगाकर सभी को जांच करें, गर्भवती महिलाओं, 0 से 05 साल के बच्चों का चिन्हीकरण, उनका वजन व टीकाकरण तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन की गोली व सर्पदश से बचाव हेतु एंटीवेनम का पर्याप्त भण्डारण, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् व नगर पंचायत को निर्देशित किया गया कि अकबरपुर और टांडा में शहर के अंदर पानी जमने एवं निकासी की समस्याओं के समुचित व्यवस्था करने हेतु माह मई के अंदर बाढ़ से पूर्व शहरी क्षेत्रों व गावों में नाले-नालियों की सफाई कराना सुनिश्चित करें।
अधिशाषी अभियंता बाढ़ कार्य खंड अयोध्या को बाढ़ से कटान वाले गांवों में समय से पूर्व स्थल निरीक्षण कराकर अग्रिम रोक थाम के प्रबंधन कराए जाने के निर्देश दिए गए है। समस्त उपजिलाधिकारी को बाढ़ से पूर्व बाढ़ चौकी, नाव, नाविकों, गोताखोरों, की सूची तैयार कर लिया जाए व डूबने की घटनाओं की रोकथाम हेतु घाटों का चिन्हीकरण कर चेतावनी बोर्ड लगवाये जाने, बाढ़ शरणालय स्थलों चिन्हीकरण, अतिवृष्टि के दृष्टिगत जल जमाव वाले क्षेत्रों में जल निगम को जल-भराव रोकने हेतु आवश्यक कार्य किये जाने, बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सूची तैयार कर लिया जाए, पुलिस विभाग को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में पी०ए०सी० बाढ़ वाहिनी एवं एसडीआरएफ टीम की तैनाती करने के निर्देश दिए गए हैं, बाढ़ के दौरान बाढ़ पीड़ितों के सुरक्षा हेतु बाढ़ राहत शिविर में पुलिस बल/होम गार्ड की तैनाती, बाढ़ पीड़ित लोगों को भोजन प्रदान किये जाने के पूर्व भोजन की गुणवत्ता जांच हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने हेतु ई टेंडरिंग का कार्य समय से पूर्व करा लिया जाए, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी प्रकार के इतजाम कर लिया जाए जिससे बाढ़ के दौरान विद्युत उपकरणों की सुरक्षा के उपाय एवं खराब ट्रांसफार्मर चिन्हित करके दुरुस्त कर लिया जाए जिससे बिजली आपूर्ति बाधित न हो सके। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, टांडा, आलापुर, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड अयोध्या, सिंचाई खंड टांडा, खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, आपदा विशेषज्ञ, आपदा सहायक आदि लोग उपस्थित रहे।