इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि सिधौली मंडी अकबरपुर में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मसूर क्रय केंद्र का संचालन शीघ्र प्रारंभ होगा, जिसके लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में पहली बार प्रारंभ हो रहे मसूर का क्रय केंद्र पर सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 6700 रुपए प्रति कुंतल की दर पर कृषक भाई अपने उपज का विक्रय कर सकते हैं। इस मसूर क्रय केंद्र का संचालन सहकारिता विभाग की जूट फेडरेशन एजेंसी के द्वारा किया जाएगा। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि मंडी समिति अकबरपुर में सरसों क्रय केंद्र का भी संचालन प्रारंभ हो चुका है जहां पर कृषक भाई अपने उपज/सरसों का सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति कुंतल की दर से विक्रय कर सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए सहायक निबंध सहकारिता ने सभी कृषक भाइयों से अपील की कि कृषक भाई मंडी में संचालित क्रय केंद्र पर आकर अपनी उपज का विक्रय कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।