इस न्यूज को सुनें
|
*महेश चंद्र गुप्ता*
अंबेडकर नगर 7 मई 2025। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित लखनऊ जोन की 42 वीं बैडमिंटन, टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन आज एक्लव्य स्टेडियम अकबरपुर अम्बेडकरनगर में आयोजित समारोह के साथ हुआ। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइंस के द्वारा अकबरपुर स्थित एक्लव्य स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में किया गया, जिसमें लखनऊ जोन के जनपद अम्बेडकरनगर, जनपद सुल्तानपुर, जनपद बाराबंकी, जनपद अमेठी, जनपद रायबरेली, जनपद सीतापुर, जनपद लखनऊ की पुलिस टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में इवेन्ट: एकल (सिंगल्स), युगल (डबल्स), और मिश्रित युगल (मिक्स्ड डबल्स) का आयोजन किया गया था। जिसके समापन समारोह की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार द्वारा की गई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला उपस्थित रहे। समारोह में पुलिस अधिकारियों, खिलाड़ियों और दर्शकों की भारी भीड़ ने उत्साह बढ़ाया।
*पुरस्कार वितरण:*
मुख्य अतिथि महोदय और पुलिस अधीक्षक महोदय ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र दिए गए। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों की खेल भावना और अनुशासन की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह प्रतियोगिता न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देती है, बल्कि पुलिस बल के बीच एकता और समन्वय को भी मजबूत करती है।”
विजेताओं की घोषणा:
*पुरूष टीम चैम्पियनशिप टेबल टेनिसः-*
*विजेताः-* सुब्रत राज वर्मा, विशाल राज, शिवेन्द्र सिंह, मनीष नागर (जनपद लखनऊ की टीम)
*उपविजेताः-* संदीप कुमार राय, विपुल, सच्चिदानन्द, योगेन्द्र सिंह यादव (जनपद अम्बेडकरनगर की टीम)
*पुरूष एकल टेबल टेनिसः-* विजेताः-सुब्रत राज वर्मा, (जनपद लखनऊ)
उपविजेताः-विशाल राज (जनपद लखनऊ)
*पुरूष युगल टेबल टेनिसः-* विजेताः-सुब्रत राज वर्मा, विशाल राज (लखनऊ)
उपविजेताः-संदीप कुमार राय, आनन्द सिंह (अम्बेडकरनगर)
*वेटरन्स 45+ पुरूष युगल टेबल टेनिसः-* विजेताः- संदीप कुमार राय, आनन्द सिंह
उपविजेताः-वंशीधर मौर्या, संजय सिंह।
*वेटरन्स 45+ एकल टेबल टेनिसः-* विजेताः-आनन्द सिंह (बाराबंकी)
उपविजेताः-संदीप कुमार राय (अम्बेडकरनगर)
*मिश्रित डबल टेबल टेनिसः-* विजेताः- सुब्रत राज वर्मा, श्रृष्टि जायसवाल
उपविजेताः- विशाल राज, संध्या यादव
*महिला टीम चैम्पियनशिप टेबल टेनिसः-* विजेताः- शिवांगी सिंह, शिल्पी गौतम, अंशिका, शालिनी मिश्रा (जनपद अम्बेडकरनगर।
उपविजेताः-आरती यादव, संध्या यादव (जनपद सुल्तानपुर)
*महिला युगल टेबल टेनिसः-* विजेताः-श्रृष्टि जायसवाल, मोनी सिंह
उपविजेताः- संध्या यादव, आरती यादव
*महिला एकल टेबल टेनिसः-* विजेताः-श्रृष्टि जायसवाल (लखनऊ)
उपविजेताः-आरती यादव (सुल्तानपुर)
*बैडमिन्टन टीम चैम्पियनशिप पुरूष वर्गः-*
विजेताः-संदीप शर्मा, किशन पटेल, वंशीधर मौर्य (जनपद सुल्तानपुर)
उपविजेताः-आशीष, सचिन, राज, विमल (जनपद लखनऊ)
*बैडमिन्टन व्यक्तिगत ओपन पुरूषः-*
विजेताः-संदीप शर्मा (जनपद सुल्तानपुर)
उपविजेताः- किशन पटेल (सुल्तानपुर)
*बैडमिन्टन ओपन डबल पुरूषः-*
विजेताः-सचिन, आशीष (लखनऊ)
उपविजेताः-महिपाल, धर्मेन्द्र (रायबरेली)
*बैडमिन्टन 45 एकल पुरूषः-*
विजेताः-धर्मराज उपाध्याय (बाराबंकी)
उपविजेताः-अजेन्द्र पटेल (अमेठी)
*बैडमिन्टन 45 डबल पुरूषः-*
विजेताः-अजेन्द्र पटेल, शिवम पाण्डेय
उपविजेताः-धर्मराज उपाध्याय, आनन्द सिंह
*बैडमिन्टन 55 एकल पुरूषः-*
विजेताः-आनन्द सिंह (बाराबंकी)
उपविजेताः-वंशीधर मौर्य (सुल्तानपुर)
*बैडमिन्टन मिक्स डबलः-*
विजेताः-किशन पटेल, आरती यादव
उपविजेताः-सचिन, आकांक्षा.
*महिला बैडमिन्टन टीम चैम्पियनशिपः-*
विजेताः-गायत्री सिंह, आकांक्षा सरन, डिम्पल यादव, खुशबू यादव (बाराबंकी)
उपविजेताः-आरती यादव, संध्या यादव (सुल्तानपुर)
*बैडमिन्टन महिला एकलः-*
विजेताः- आरती यादव (सुल्तानपुर)
उपविजेताः-गायत्री सिंह (बाराबंकी)
*बैडिमिन्टन महिला डबलः-*
विजेताः- आरती यादव, पूजा उपाध्याय
उपविजेताः-गायत्री सिंह, शिवांगी