इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर गुप्ता)
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन भी बहुत जरूरी है क्योंकि अनुशासन में रहकर ही सफलता अर्जित की जा सकती है उक्त बातें मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नोमान फारुकी ने कही।
प्राप्त विवरण के अनुसारजिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा न्यौरी के हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के मेधावी छात्राओं का सम्मान नईमुल्लाह मेमोरियल गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल न्यौरी के प्रांगण में बुधवार को किया गया।
बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के मेधावी छात्राओं को कलम डायरी , प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
न्यौरी की छात्रा जैनब फारुकी पुत्री सालिम अंजर ने हाईस्कूल की परीक्षा में 83.83 प्रतिशत अंक तथा इंटरमीडिएट में न्यौरी की छात्रा जिकरा फारुकी पुत्री मोहम्मद लईक ने 71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने गांव एवं विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया।जिन्हें मुख्य अतिथि नोमान फारुकी ने कलम डायरी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ सपा नेता शमशाद फारूकी ने कहा कि सफलता के लिए नियमित रूप से प्रयास आवश्यक है लक्ष्य निर्धारित कर खुद को एकाग्रचित करते हुए सफलता के लिए आगे बढ़ना चाहिए। सफल होने पर परिवार ही नहीं बल्कि गांव का भी नाम भी रोशन होता है। उन्होंने मेधावी छात्राओं का हौसला अफजाई किया। इसके अलावा हाई स्कूल की खिजरा फारुकी ,शाइस्ता बानो, नसरीन बानो, नूर सबा,सना बानो सहित लगभग दो दर्जन छात्राओं ने हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की छात्रा हुस्ना खातून, सारिया फारुकी,शाहीन बानो , फातमा जहरा सहित एक दर्जन मेधावी छात्राओं ने बेहतर अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ साथ न्यौरी गांव का नाम भी रोशन किया। सम्मान समारोह के मौके पर तीन दर्जन से अधिक मेधावी छात्राओं को कलम डायरी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम के मौके पर सैयद नायाब, सलमान फारुकी सहित गांव के संभ्रांत लोग एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शमशाद फारूकी ने मेधावी छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।