इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(आशा भारती नेटवर्क) श्रीराम चिकित्सालय के पैथालॉजिस्ट डॉ. इन्द्रभान विश्वकर्मा की लापरवाही सामने आई है। मंगलवार को उनकी निर्धारित पोस्टमार्टम ड्यूटी पर समय से न पहुंचने पर डीएम और बीकापुर विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) ने तत्काल प्रभाव से उनके विरुद्ध जांच कमेटी का गठन कर दिया है। जांच पूरी होने तक डॉ. विश्वकर्मा का वेतन रोका गया है। इसके साथ ही आदेश जारी कर दिया गया है कि जब तक रिपोर्ट नहीं आती, तब तक उन्हें पैथोलॉजी कार्य को छोड़कर कोई अन्य चिकित्सकीय जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी।
सीएमओ द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि पोस्टमार्टम ड्यूटी एक अति संवेदनशील कार्य है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है। नोडल अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश त्रिपाठी द्वारा दूरभाष पर संपर्क किए जाने के बावजूद डॉ.विश्वकर्मा समय से नहीं पहुंचे, जिससे कार्य बाधित हुआ और जनप्रतिनिधियों में रोष उत्पन्न हुआ।
बता दें कि डॉ. विश्वकर्मा के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। वर्तमान प्रकरण की जांच अपरजिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. आशुतोषश्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी, जो तीन दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।