इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर 8 मई 2025।(आशा भारती नेटवर्क) थैलेसिमिया दिवस और भारतीय जल,थल,और वायु सेना को समर्पित अप्रेशन सिन्धुर पर जिलें के चलते फिरते ब्लड बैंक के नाम से मशहूर रक्तमित्र सूरज गुप्ता आज वाराणसी पहुंचकर अपना 71वां रक्तदान होमी भाभा कैंसर हास्पिटल में ब्लड कैंसर बच्चों के लिए किए रक्तदान किए और साथ में वाराणसी निफा जिलाध्यक्ष अमित गुजराती ने अपना 105 वां डोनेशन किया। सूरज गुप्ता किसी नाम और पहचान के मोहताज नही है जब भी लोगों को ब्लड की अवश्यकता होती हैं सब सूरज गुप्ता को याद करतें है रक्तमित्र सूरज गुप्ता प्रबंधक संकल्प मानव सेवा संस्था, प्रदेश उपाध्यक्ष निफा उतर प्रदेश,मंत्री पूर्वाचल ब्लड डोनर एसोसिएशन और अन्य पदों पर कार्यरत हैं। रक्तदान एक ऐसा दान है जो न केवल रक्त प्राप्त करने वाले व्यक्ति का जीवन बचाता है, बल्कि रक्तदाता के लिए भी फायदेमंद होता है। रक्तदान करने से रक्तदाता के शरीर में स्वस्थ रक्त कोशिकाओं का उत्पादन बढ़ता है, जिससे उनकी समग्र स्वास्थ्य में सुधार होता है। रक्तमित्र सूरज गुप्ता कहतें है का रक्तदान कर आप भी दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं। इससे कोई नुकसान भी नहीं होता। विज्ञान ने भले ही तरक्की कर ली हो लेकिन रक्त का कोई विकल्प नहीं मिला है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है।