इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर केशव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडेय तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव एवं सीओ जलालपुर अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर नवागत थानाध्यक्ष कटका प्रेमचंद ने अपनी पुलिस टीम के साथ न्यौरी बाजार और रफीगंज कस्बा क्षेत्र में पैदल गश्त कर इलाके का भ्रमण किया।
गश्त के दौरान उन्होंने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कहा कि कटका पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर है। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने रफीगंज बाजार में सड़क किनारे खड़े युवकों को फटकार लगाई और होटल-ढाबों की जांच की। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सड़क पर बेवजह घूमता पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाएं। यदि किसी मोहल्ले, चौराहे या कस्बे में कोई संदिग्ध बाहरी व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल थाना कटका, हल्का प्रभारी या संबंधित सिपाही को सूचना दें।
इस दौरान चौकी उपनिरीक्षक, सिपाही व हमराही पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।