इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कैंपस में जलभराव न हो इस हेतु एस्टीमेट बना लिया जाए- जिलाधिकारी
अंबेडकर नगर 15 मई 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा निर्माणाधीन जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय प्रतापपुर चर्मुखा विकासखंड कटेहरी का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मल्टी परपॉज हाल, मुख्य भवन, आवासीय भवन आदि का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्ले ग्राउंड हेतु कम जगह पाए जाने पर upsidco को निर्देशित किया कि design पुनः संसोधित कर के प्ले ग्राउंड हेतु आवश्यक जगह रखी जाए।कैंपस में जलभराव न हो इस हेतु भी एस्टीमेट बना लिया जाए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा upsidco को निर्देशित किया गया कि कार्य को तेजी से पूर्ण करा लिया जाए ताकि जल्दी से जल्दी शैक्षणिक कार्य शुरू किया जा सके। इसके अतिरिक्त भवन की गुणवत्ता जांच हेतु third पार्टी इंस्पेक्शन करवाये जाने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी विक्रम कौशल , अधिशाषी अभियंता यूपी सिडको तथा अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।