इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
महेश चंद्र गुप्ता ब्यूरो चीफ
अंबेडकर नगर 16 मई 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में दिव्यांग मतदाताओं के लिए गठित जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक की।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी उमेश चंद्र द्विवेदी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वार निर्वाचक नामावली में पंजीकृत पी डब्ल्यू डी मतदाताओं की अद्यतन संख्या की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के समस्त विधान सभाओं में कुल 16723 दिव्यांग मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं हेतु किए जा रहे उपायों की निगरानी और मूल्यांकन और सभी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक सुलभ और समावेशी चुनाव प्रक्रिया के लिए जनपद स्तर पर एक जिला निगरानी समिति का गठन किया गया है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पी०डब्ल्यू०डी० मतदाताओं की विकलांगता के प्रकार सहित मतदेय स्थलवार मैपिंग और पी०डब्ल्यू०डी० मतदाताओं के अद्यतन डाटा का रखरखाव सुनिश्चित किया जाए, ऐसे पी०डब्ल्यू०डी० जो पंजीकृत नहीं है, को चिन्हित कर उन्हें निर्वाचक नामावली में पंजीकरण की सुविधा सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में पी०डब्ल्यू०डी० की कुशल और प्रभावी भागीदारी के संबंध में आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्गत विभिन्न निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए चुनाव कार्यकर्ताओं के लिए जिले में सभी प्रशिक्षणों में पी०डब्ल्यू०डी० की विशेष जरूरतों पर संवेदनशीलता पर एक घटक शामिल किया जाए तथा पी०डब्ल्यू०डी० के नामांकन और संवेदीकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाए।
उन्होंने कहा कि एक सक्रिय बाधा-मुक्त वातावरण बनाया जाये, जिसमें सुलभ पंजीकरण, सुलभ मतदान केंद्र और सुलभ मतदाता जागरूकता अभियान शामिल हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि AC Committee on Accessible Election (ACCAE) द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर सीएसओ के क्षमता विकास के लिए कार्यशालाओं की योजना किया जाए। साथ ही साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि अद्यतन डाटा उपलब्ध हो और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के साथ साझा किया जा सके। पी०डब्ल्यू०डी० की चुनावी भागीदारी को बढ़ाने और पी०डब्ल्यू०डी० के बीच जिला प्रतीक (District Icons) की नियुक्ति को बढ़ाने के लिए आगे कदम उठाने के लिए AC Committee on Accessible Election (ACCAE) की सिफारिशों का आंकलन करना सुनिश्चित किए जाने और State Steering Committee on Accessible Election (SSCAE) को पी०डब्ल्यू०डी० की चुनावी भागीदारी को बढ़ाने के लिए आगे कदम उठाने हेतु दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक किए जाने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसे सभी नागरिक जिनकी आयु दिनांक 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण हो जायेगी या 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और उनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है, वे फार्म 6 भरकर अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करा सकते है। इसी प्रकार अन्य प्रयोजनों के लिए प्रयुक्त होने वाले फार्मों को भरकर जमा किया जा सकता है। उन्होंने अपील की कि मतदाता के रूप में पंजीकृत होने का मौका न गवाएं।
*इन स्थानों/अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं फार्म*
1-सम्बन्धित पोलिंग बूथ के बूथ लेविल अधिकारी के माध्यम से।
2-तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र।
3- तहसील के उपजिलाधिकारी / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में।
4- तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में।
5- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में।
*कौन से फार्म का इस्तेमाल किया जाना है*
फार्म-6 पहली बार निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के लिए आवेदन।
फार्म-6क किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन।
फार्म-7 विद्यमान निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मृतक, अवयस्क, अनुपस्थित / स्थायी रूप से स्थानान्तरित, पहले से नामांकित एवं भारतीय नागरिक नहीं है, के नाम को हटाने के लिए आवेदन।
फार्म-8-
1-विद्यमान निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों का सुधार
2-बिना सुधार के ईपीआईसी प्रतिस्थापन (डुप्लीकेट पहचान पत्र प्राप्त करने हेतु)
3-दिव्यांगजन व्यक्तियों के रूप में चिन्हांकित करने हेतु अनुरोध
4-निवास स्थानान्तरण हेतु आवेदन।
👉ऑनलाइन व्यवस्था
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा VHA (Voter Helpline App) एवं https://voter.eci.gov.in द्वारा सभी प्रकार के फार्मों यथा (फार्म-6, 6क, 7, 8) भरने, मतदाता सूची में नाम खोजने की सुविधा, सब्मिट किये गये आवेदनों के स्टेटस चेक करने आदि की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध है।
बैठक में उप जिलाधिकारी टांडा, अपर उप जिलाधिकारी अकबरपुर, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर जिला सूचना अधिकारी, सहायक अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, श्रीमती आरती त्रिपाठी, महासचिव, लोक जागृति संस्थान, ग्राम-पहुंती, पो०-सया, जनपद-अम्बेडकरनगर। (दिव्यांग), श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, अध्यक्ष, शांति शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, ग्रा०-खांशा पहाड़पुर, पो०-केदारनगर, अम्बेडकरनगर। (दिव्यांग), अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, अकबरपुर सहित समिति के अन्य सदस्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।