इस न्यूज को सुनें
|
डॉ राजेश प्रताप सिंह क्राइम रिपोर्टर
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) दो नाबालिग सगी बहनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने दोनों बहनों को कमरे में फंदे से लटकता देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि जलालपुर थाना क्षेत्र के मथुरा रसूलपुर गांव में शनिवार शाम साढ़े सात बजे दो सगी बहनों ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बड़ी बहन आंचल इंटर में पढ़ती थी और छोटी बहन पल्लवी हाईस्कूल की छात्रा थी।
परिजनों ने दोनों बहनों को कमरे में फंदे से लटकता देखा। जिसके बाद शव को नीचे उतारा। उसके बाद परिजनों ने फौरन दूरभाष से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस पारिवारिक और सामाजिक कारणों की जांच कर रही है। इस संबंध में ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा। इस घटना से पूरे गांव में गम का माहौल है। परिवार में मातम पसरा हुआ है।