इस न्यूज को सुनें
|
- जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एमओआईसी तथा आशा संगनियों के साथ बैठक आयोजित हुई
अंबेडकर नगर 19 मई 2025।(आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त एमओआईसी तथा समस्त आशा संगनियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आशा संगनियों से आशाओं के फील्ड में जाने एवं उनके अन्य कार्यों की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि सभी आशा संगनियां प्रतिदिन हर आशा की रिपोर्टिंग करें कि आशा फील्ड में जा रही हैं कि नहीं। यदि कोई आशा कार्य नहीं कर रही है तो उन्हें चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसी आशाएं जो कार्य नहीं कर रही हैं, को येलो कार्ड दिया जाए, तीन बार येलो कार्ड देने के उपरांत भी कार्य नहीं कर रही हैं तो उन्हें रेड कार्ड दिया जाए। तीन बार रेड कार्ड देने के पश्चात उन्हें बाहर किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आशा संगनियों को निर्देशित किया गया सभी आशा ग्राम प्रधान से समन्वय कर एक सप्ताह के अंदर वेइंग मशीन खरीदना सुनिश्चित करें। सभी एमओआईसी को निर्देशित किया गया कि समस्त सीएससी, पीएससी के चिकित्सक को प्रेरित करें कि चिकित्सक आशा तथा मरीज से अच्छा व्यवहार करें। अल्ट्रासाउंड हर ब्लॉक पर बीसीपीएम के माध्यम से कराए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा एमओआईसी को निर्देश दिया गया कि सभी एमओआईसी अपने-अपने सीएससी पीएससी पर आशा, आशा संगिनी, स्टाफ नर्स तथा चिकित्सक के साथ संयुक्त बैठक कर वहां की समस्याओं का निस्तारण अवश्य कराए तथा ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी, आशा के साथ संयुक्त बैठक कर सीएससी एवं पीएससी से संबंधित समस्याओं को निस्तारण कराए। साथ साथ यह भी निर्देश दिया गया कि डिलीवरी होने के उपरांत तथा अस्पताल छोड़ने से पहले जन्म प्रमाण पत्र जारी करें। जिससे लाभार्थी को दोबारा जन्म प्रमाण पत्र लेने हेतु पुनः अस्पताल में न आना पड़े। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सीएससी, पीएससी, जिला अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित रखी जाए। मरीजों को अनावश्यक रेफर न किया जाए। उन्होंने समस्त चिकित्सकों को निर्देशित किया कि समस्त नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार शैवाल, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त एमओआईसी, समस्त आशा संगिनी तथा चिकित्सक गण मौके पर उपस्थित रहे।