इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अशफाक उल्ला खाँ प्राणि उद्यान जनपद गोरखपुर के टाइगर में एच-5 इन्फ्लूएजा वायरस के पाजिटिव होने की पुष्टि हुई हैं जिसके सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अम्बेडकरनगर डा० अरविन्द कुमार सिंह ने समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी / पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुये कहा कि जनपद में स्थापित समस्त पोल्ट्री फार्मों की सूची अद्यतन करते हुये पाक्षियों की संख्या का विवरण एवं फार्मो का मुख्यालय से दूरी दर्शातें हुए तैयार कर लें जिससे की आपात स्थिति में त्वरित कार्य वाही की जा सके जनपद में प्रत्येक विकास खण्ड में एक-एक रैपिड रेस्पान्स टीम कुल 9 टीम का गठन कर दिया गया हैं जो टीम जनपद स्तरीय टास्क फोर्स से समन्वय बनाते हुये किसी भी आपात स्थिति में निपटने हेतु सर्तक किया जा सके पोल्ट्री फार्मों एवं प्रवासीय पक्षियों का गहनतापुर्वक सर्विलान्स किया जाये। बैकयार्ड पोल्ट्री, पोल्ट्री फार्म से सीरम, क्लायकल एवं नेसो फेरेन्जियाल सैंपल लेकर जॉच हेतु आई०वी०आर०आई० इज्जतनगर बरेली को लगातार भेजा जा रहा है अभी तक किसी भी फार्म पर एवियन इन्फ्लूएन्जा विमारी की सूचना नही है सभी पोल्ट्री फारमर को लगातार फार्म पर सैनिटाइजेशन का छिडकाव करने, साफ सफाई एवं वायो सेक्यूरिटी मेजर अपनाने हेतु टीमों द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० अरविन्द कुमार सिंह ने स्वयं कई फार्मों का निरीक्षण करते हुये पोल्ट्री फारमर को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। प्रत्येक रैपिड रेस्पान्स टीम मे पशु चिकित्साधिकारी एवं पशुधन प्रसार अधिकारी को शामिल किया गया हैं इसी के साथ-साथ सभी गोशालाओं पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं सभी फार्मों पर बाहरी व्यक्तियों के आने जाने पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया जा रहा हैं सभी फार्म संचालक को जागरूक करते हुए निर्देशित किया जा रहा है कि यदि कही भी पक्षियों की मृत्यू अचानक 10-15 से अधिक होती हैं तो इसकी सुचना जिले पर स्थापित कन्ट्रोल रूम पर मो0न0 9616952035 पर दे। ताकि किसी प्रकार के विषम परिस्थितियों से बचा जा सकें, समस्त जनता से अनुरोध हैं कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचे एवं मीट तथा अण्डे को पकाकर खाये कच्चा मीट या अण्डा कतई न खाये।