इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
फरियादियों को न्याय का दिलाया भरोसा, समस्याओं के निस्तारण हेतु दिए आवश्यक निर्देश
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना गया।
प्रत्येक फरियादी की बात को गंभीरता से लेते हुए संवेदनशीलता के साथ मामले की तह तक जाना और न्यायोचित समाधान का आश्वासन दिया।जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी मामलों पर तत्परता दिखाते हुए संबंधित थानाध्यक्षों एवं शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया कि प्रकरणों का शीघ्र, निष्पक्ष एवं विधिसम्मत निस्तारण सुनिश्चित करें।
एस पी ने कहा कि किसी भी पीड़ित को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए पुलिस तंत्र को संवेदनशील और उत्तरदायी बने रहना होगा।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान ही पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी शिकायतें लंबित हैं, उनकी समयबद्ध समीक्षा कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।फरियादियों को विश्वास दिलाते हुए श्री कुमार ने कहा कि जनपद पुलिस पीड़ितों के साथ है और हर संभव मदद के लिए तत्पर है।